विधानसभा सचिवालय में पत्रकारों के लिए ‘‘संसदीय रिपोर्टिंग’’ विषय पर कार्यशाला 5 को

Jul 3, 2025 - 20:14
 0  1
विधानसभा सचिवालय में पत्रकारों के लिए ‘‘संसदीय रिपोर्टिंग’’ विषय पर कार्यशाला 5 को
० समापन सत्र में सांसद, राज्यसभा डॉ. सुधांशु त्रिवेदी होंगे मुख्य वक्ता
 
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय स्थित प्रेक्षागृह में शनिवार, 5 जुलाई, 2025 को पूर्वान्हः 11.00 बजे से ‘‘संसदीय रिपोर्टिंग’’ विषय पर मीडिया प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में व्याख्यान हेतु उदघाटन सत्र में डॉ. संजय द्विवेदी, पूर्व निदेशक, भारतीय जन संचार संस्थान एवं प्रोफेसर माखन लाल चतुर्वेदी, राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय, भोपाल एवं समापन सत्र में डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, सांसद, राज्यसभा मुख्य वक्ता होंगे।
 
इस कार्यशाला का शुभारंभ मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, करेंगे । इस कार्यक्रम में मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, मान. नेता प्रतिपक्ष  डॉ. चरण दास महंत एवं मान. संसदीय कार्यमंत्री श्री केदार कश्यप, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें । इस कार्यशाला का विस्तृत कार्यक्रम निम्नानुसार है- पूर्वान्हः 11:00 से 11:45 बजे तक उदघाटन सत्र, प्रथम सत्र दोपहर 12ः30 से 02ः00 बजे तक डॉ. संजय द्विवेदी, प्रोफेसर माखन लाल चतुर्वेदी, राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय, भोपाल का व्याख्यान होगा । अपरान्ह 02ः00 से 03ः30 बजे तक दोपहर भोज एवं समापन सत्र में अपरान्हः 03ः30 से 05ः00 बजे तक सांसद, राज्यसभा डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का व्याख्यान होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0