नगर पालिका रतनपुर में करोड़ों का गाड़ीयो का घोटाला

Jul 5, 2025 - 21:36
 0  108
नगर पालिका रतनपुर में करोड़ों का गाड़ीयो का घोटाला

जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आई है चारों तरफ लूट ही लूट मची। इसी संदर्भ में रतनपुर नगर पालिका कइ गाडीयों को जेसीबी से कबाड़ में तब्दील कर दिया गया।

और नई गाड़ियां लेने के लिए  करोड़ों। रुपये का बंदर बाट किया गया जबकि सभी गाडीयॉ नगर पालिका में कचरा उठाने के लिए टिपटाप और सही कंडीशन।मे एवं चालू हालत मे ट्रैक्टर एवं 407 मौजूद।थी 

उसको जानबूझ तत्कालीन प्रभारी बनकर सीएमओ आए उनके के द्वारा टेंडर पास कर गाड़ियां खरीदी की गई एवं सरकारी पैसों का भारी मात्रा में बंदर बाट एवं दुरुपयोग किया गया जिसकी बहुत जल्द ही कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से शिकायत करने तैयारी चल रही है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Wadir Khan ब्रेकिंग न्यूज़,,,,, रतनपुर दुलहरी तालाब में आज चोरी छिपे मछली मारने की सूचना पर नगर पालिका के पार्षदो एवं नगर पालिका कर्मियों के द्वारा पकड़ा गया मगर बाद में सेटिंग के तहत छोड़ दिया गया ज्ञात हो की रतनपुर के 66 तालाबों के ठेका को हाई कोर्ट के द्वारा निरस्त कर दिया गया है जिसमें अभी भी उक्त ठेकेदारो के द्वारा मछली मारा जा रहा है जानकारी होने के बावजूद भी नगर पालिका द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है,