6 साल के विधात का कमाल: रूबिक क्यूब से बनाई पीएम मोदी की तस्वीर

Jun 28, 2025 - 16:54
 0  1
6 साल के विधात का कमाल: रूबिक क्यूब से बनाई पीएम मोदी की तस्वीर

जिस उम्र में बच्चे खेल और शरारतों में खोए रहते हैं, उसी उम्र में तेलंगाना के करीमनगर में रहने वाले 6 साल के विधात ने अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका दिया है। इस नन्हे कलाकार ने केवल 20 मिनट में रूबिक क्यूब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर सबका ध्यान खींचा है।

यह कोई साधारण उपलब्धि नहीं है। रूबिक क्यूब से किसी चित्र को बनाना तकनीकी रूप से बेहद जटिल कार्य होता है, लेकिन विधात ने इसे इतनी कम उम्र में बेहद सटीकता के साथ कर दिखाया। सोशल मीडिया पर उनकी इस उपलब्धि की जमकर तारीफ हो रही है। लोग आश्चर्य में हैं कि किंडरगार्टन का बच्चा इतनी सटीक कलाकृति कैसे बना सकता है।

विधात की क्यूब यात्रा तीन साल की उम्र में शुरू हुई थी। उनके माता-पिता, सुजाता और नितिन रेड्डी बताते हैं कि वह बचपन से ही रंगों और पज़ल्स के प्रति खास लगाव रखते थे। उन्होंने नियमित अभ्यास और ऑनलाइन ट्रेनिंग की मदद से न सिर्फ क्यूब हल करना सीखा, बल्कि उससे तस्वीरें बनाना भी शुरू कर दिया। वह अब तक मोदी और पवन कल्याण सहित कई हस्तियों के चित्र बना चुके हैं।

रूबिक क्यूब से मोदी की तस्वीर बनाने के अलावा विधात ने तेलंगाना क्यूब चैम्पियनशिप 2024 और डीसी ओपन हैदराबाद 2024 जैसी प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया है। इन आयोजनों में उन्होंने अपनी उम्र से बड़े प्रतियोगियों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

उनके माता-पिता को अपने बेटे पर बेहद गर्व है और वे चाहते हैं कि विधात आगे चलकर विश्व रिकॉर्ड बनाए। सही मार्गदर्शन और मंच मिलने पर यह छोटा कलाकार निश्चित ही भारत का नाम रोशन करेगा।

 
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0