पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के लिए 7 IPS अफसरों की बनी कमेटी, लिस्ट में इन लोगों के नाम शामिल
रायपुर। रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने के लिए 7 आईपीएस अफसरों की एक कमेटी बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता सीनियर एडीजी प्रदीप गुप्ता करेंगे। इस कमेटी में अजय यादव, अमरेश मिश्रा, ध्रुव गुप्ता, अभिषेक मीणा, संतोष सिंह और प्रभात शामिल हैं। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने यह कमेटी बनाई है ताकि वह पुलिस कमिश्नरेट के ड्राफ्ट पर काम कर सके और सरकार को सौंप सके ।
बता दें कि, इस प्रणाली के लागू होने से रायपुर में अपराध नियंत्रण में सुधार होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त वैधानिक पहलुओं के संबंध में आवश्यकता पड़ने पर मुकुला शर्मा, संयुक्त संचालक, लोक अभियोजन, संचालनालय लोक अभियोजन, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर को टीम में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाता है।
राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही आईपीएस अफसरों की अदला-बदली भी होनी है। छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन जिलों में एसपी के पद पर काबिज आईपीएस अफसरों के तबादले की भी चर्चा होने लगी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0