7 नक्सलियों का आत्मसमर्पण | 4 महिला नक्सली भी शामिल

Aug 31, 2025 - 08:34
 0  2
7 नक्सलियों का आत्मसमर्पण | 4 महिला नक्सली भी शामिल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के 7 नक्सलियों ने तेलंगाना के मुलुगु जिले में आत्मसमर्पण किया है। इनमें 4 महिला नक्सली भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में थाती उंगी (35), कोडमे सुक्कू (35), सोड़ी भीमे (20), कुंजम वरालक्ष्मी (18), पद्दम जोगा (55), कोरसा पयिकी (34) और सोड़ी आदमा (40) शामिल हैं।

यह आत्मसमर्पण राज्य सरकार और सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे "लड़ाई से बेहतर है गांव लौटो" अभियान के तहत हुआ। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है। साथ ही, उनके पदों के अनुसार 7 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।

जनवरी 2025 से अब तक मुलुगु जिले में कुल 80 माओवादी सदस्य आत्मसमर्पण कर चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, माओवादी संगठन लगातार कमजोर हो रहा है। निचले स्तर के कैडर अब नेतृत्व से असहमति जता रहे हैं और आदिवासी ग्रामीण भी संगठन को सहयोग देने से पीछे हट रहे हैं। भोजन और संसाधनों की कमी ने भी नक्सलियों को हथियार डालने पर मजबूर कर दिया है।

गौरतलब है कि 90% से अधिक नक्सली गरीब आदिवासी पृष्ठभूमि से आते हैं। अब वे मुख्यधारा में लौटकर विकास का हिस्सा बनने की ओर अग्रसर हैं। यह घटना नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में शांति और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0