कोरबा की सरकारी शराब दुकान में मिलावट का खुलासा, सेल्समैन ने कैमरे पर कबूला

Jun 29, 2025 - 09:07
 0  4
कोरबा की सरकारी शराब दुकान में मिलावट का खुलासा, सेल्समैन ने कैमरे पर कबूला

कोरबा : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाद अब कोरबा जिले में भी मिलावटी शराब बिक्री का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के सर्वमंगला क्षेत्र स्थित आबकारी विभाग की अधिकृत देशी शराब दुकान में शराब में पानी मिलाकर बेचे जाने का आरोप लगा है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वायरल वीडियो में सेल्समैन ने किया कबूल

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक ग्राहक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दुकान का सेल्समैन खुद यह स्वीकार करता है कि शराब में पानी मिलाया गया है। वह अपना नाम महेंद्र सिंह बताता है और मिलावट की बात खुलकर कहता है। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है।

आबकारी विभाग ने ली जांच की जिम्मेदारी

मामला सामने आने के बाद आबकारी विभाग की बीट प्रभारी विजिता रानू भगत ने बयान देते हुए कहा कि, “वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। जल्द ही जांच की जाएगी और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

राज्य में सरकारी नियंत्रण वाली शराब दुकानों में मिलावट का यह ताजा मामला सुरक्षा, गुणवत्ता और जवाबदेही जैसे बुनियादी पहलुओं पर सवाल खड़े कर रहा है। इससे पहले रायपुर में भी इस तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1