ड्यूटी से लौट रहे पुलिस आरक्षक को अज्ञात ट्रक ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

Jun 25, 2025 - 09:03
 0  3
ड्यूटी से लौट रहे पुलिस आरक्षक को अज्ञात ट्रक ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की जान चली गई। पथरिया थाना क्षेत्र में ड्यूटी खत्म कर लौट रहे आरक्षक राकेश डहरिया को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हाल ही में पथरिया थाने में पदस्थ राकेश डहरिया अपनी ड्यूटी पूरी कर बाइक से मुंगेली लौट रहा था। इसी दौरान कपुआ-पथरगढ़ी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल अज्ञात ट्रक और उसके चालक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0