बलरामपुर में सहायक शिक्षिका ने छात्राओं को पीटा, निलंबित

Sep 2, 2025 - 08:41
 0  4
बलरामपुर में सहायक शिक्षिका ने छात्राओं को पीटा, निलंबित

बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लाऊ स्थित धमधमियापारा प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका द्वारा तीन छात्राओं को डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना में विशेष संरक्षित कोरवा जनजाति की 11 वर्षीय छात्रा के घुटने और पैर में सूजन आ गई। घटना ने क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है।

बातचीत करने पर छात्राओं को पीटा

जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त को पांचवीं कक्षा की तीन छात्राओं को केवल आपस में बातचीत करने पर सहायक शिक्षिका एलबी ज्योति तिर्की ने लकड़ी के डंडे से पीटा। पिटाई से कोरवा जनजाति की छात्रा को गंभीर चोट लगी। उस समय विद्यालय के प्रधानपाठक बैठक में थे। लौटने पर उन्होंने बच्ची को रोते हुए देखा और तुरंत अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया।

छात्रा स्कूल जाने से डरी

घटना के बाद छात्रा ने स्कूल जाने से मना कर दिया है। उसके पिता कोईराम ने कहा कि, “हम बेटी को पढ़ाई के लिए भेजते हैं, मार खाने के लिए नहीं। इस घटना ने बच्ची को डरा दिया है।”

जांच के बाद शिक्षिका निलंबित

राजपुर खंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पाटनवार ने जांच कर रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी। रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डीएन मिश्रा ने सहायक शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय शंकरगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0