Axiom-4: शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से भेजा पहला संदेश,कहा- ‘सभी को नमस्कार, मैं एक बच्चे की तरह…’

Jun 26, 2025 - 15:58
 0  1
Axiom-4: शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से भेजा पहला संदेश,कहा- ‘सभी को नमस्कार, मैं एक बच्चे की तरह…’

दिल्ली। भारतीय वायुसेना के पायलट और अंतरिक्ष यात्री बने 39 वर्षीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक्सिओम-4 मिशन पर उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ घंटों बाद उन्होंने अंतरिक्ष से अपना पहला संदेश जारी किया है।

अंतरिक्ष से मैसेज जारी करते हुए शुभांशु शुक्ला ने कहा- ”सभी को अंतरिक्ष से नमस्कार। मैं अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यहां आकर रोमांचित हूं। वाह, यह कैसी यात्रा थी। जब मैं लॉन्चपैड पर कैप्सूल में बैठा था, तो मेरे दिमाग में एक ही विचार था कि चलो बस चलते हैं।”

शेयर किया माइक्रोग्रैविटी का अनुभव
फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट के ऊपर प्रक्षेपित क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान के अंदर बैठे शुक्ला ने अपने अंतरिक्ष अनुभव को साझा किया। अंतरिक्ष यान पर अपने पहले घंटों में शुक्ला ने माइक्रोग्रैविटी के अनुभव पर टिप्पणी की।

शुक्ला एक्स-4 मिशन पर सवार चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं, उनके साथ कमांडर पैगी व्हिटसन, जो नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और तीन पिछले मिशनों की अनुभवी हैं, और हंगरी के मिशन विशेषज्ञ टिबोर कापू और पोलैंड के स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0