EOU का बड़ा एक्शन: सब रजिस्ट्रार के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की आय से अधिक संपत्ति का आरोप
भागलपुर: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को भागलपुर के सब रजिस्ट्रार विनय सौरव के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। ईओयू की टीम ने सुबह 9 बजे से ही निबंधन कार्यालय सहित उनके आवासों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है
यह छापेमारी विनय सौरव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज होने के बाद की जा रही है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, उनके पास करोड़ों की अकूत संपत्ति है, जो उनके वैध आय स्रोतों से कहीं अधिक है। इस अचानक हुई कार्रवाई से निबंधन कार्यालय और अन्य अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
छापेमारी में मिले सबूत
जांच टीम के अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी अभियान में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। फिलहाल, टीम को सब रजिस्ट्रार के नाम पर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 5 से 6 प्लॉट और सासाराम में एक फ्लैट होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा, उनके घर से लगभग ढाई लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। जांच दल अब जमीन-जायदाद से जुड़े दस्तावेजों और बैंक खातों के कागजात खंगाल रहा है ताकि उनकी कुल संपत्ति का सही-सही आकलन किया जा सके।
जांच टीम में शामिल हैं बड़े अधिकारी
इस छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी राजन प्रसाद सिंह कर रहे हैं। टीम में तीन डीएसपी, एक महिला डीएसपी और 6 इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। टीम अल सुबह ही भागलपुर पहुँच गई थी और सभी ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की गई।
फिलहाल, सब रजिस्ट्रार विनय सौरव से पूछताछ जारी है। ईओयू अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान पूरा होने के बाद ही संपत्ति और अन्य बरामदगी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। इस कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार का अभियान लगातार जारी रहेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0