बड़ी खबर: जन अदालत के नाम पर छात्रों और ग्रामीणों की हत्या; मामलें में संलिप्त नक्सलियों के 5 समर्थक गिरफ्तार

Jun 21, 2025 - 14:19
 0  4
बड़ी खबर: जन अदालत के नाम पर छात्रों और ग्रामीणों की हत्या; मामलें में संलिप्त नक्सलियों के 5 समर्थक गिरफ्तार

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पेद्दा कोरमा गांव में दो छात्रों समेत तीन आदिवासियों की हत्या के आरोपी 5 नक्सल समर्थक गिरफ्तार किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, 17 जून को पेद्दाकोरमा में अपहरण के बाद दो छात्र समेत 3 लोगों की नक्सलियों ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि, गिरफ्तार सभी लोग दो छात्रों समेत तीन ग्रामीणों की नक्सली जनअदालत में मारपीट और गला घोंटकर हत्या में शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि, बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा गांव में 17 जून मंगलवार को एक छात्र समेत 3 लोगों की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। मृतकों के नाम झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी बताए गए हैं। इनके अलावा नक्सलियों ने 7 ग्रामीणों के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट भी की और उनको घायल अवस्था में छोड़ दिया था।

इसके अलावा नक्सलियों ने दर्जनभर ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था, जिन्हें दूसरे दिन छोड़ दिया गया था। नक्सलियों के हाथों मारे गए दो ग्रामीण आत्मसमपर्ण कर चुके नक्सली नेता दिनेश मोडियम के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। नक्सली नेता वेल्ला और उसकी टीम ने मंगलवार की शाम 4 बजे इस घटना को अंजाम दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0