बीजापुर: पोर्टा केबिन घोटाले में बड़ा एक्शन, 24 अधीक्षक पद से हटाए गए

Aug 27, 2025 - 12:50
 0  4
बीजापुर: पोर्टा केबिन घोटाले में बड़ा एक्शन, 24 अधीक्षक पद से हटाए गए

बीजापुर। जिले में 26 आरएमएसए पोर्टा केबिनों में भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। बिना बिल के करीब डेढ़ करोड़ रुपए के सामान की खरीदी के मामले में कलेक्टर संबित मिश्रा ने 24 अधीक्षकों को पद से हटा दिया है।

कैसे हुआ खुलासा?

सूत्रों के अनुसार, यह भुगतान पोर्टा केबिन अधीक्षकों द्वारा दो विभागीय अधिकारियों के कहने पर किया गया। पहले ही एक एपीओ पुरुषोत्तम चंद्रकार को इस घोटाले में निलंबित किया जा चुका है। अब एक और कर्मचारी पर भी कार्रवाई की जा रही है।

एफआईआर और प्रशासनिक सख्ती

  • प्रशासन ने इस फर्जी भुगतान मामले में दो अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराई है।

  • सबसे ज्यादा कार्रवाई भोपालपटनम ब्लॉक के 11 अधीक्षकों पर हुई है।

  • जिले के चारों ब्लॉकों के अधीक्षकों को उनके पद से हटाकर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अधीक्षकों की दलील

हटाए गए अधीक्षकों का कहना है कि पूर्व में भी इसी तरह भुगतान कराया जाता रहा है। लेकिन प्रशासन ने इस बार इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता मानते हुए सख्त कदम उठाया है।

भ्रष्टाचार में संलिप्त 24 अधीक्षकों पर कार्रवाई, पद से हटाए गए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0