बिलासपुर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

Jun 10, 2025 - 13:31
 0  1
बिलासपुर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मंगलवार को हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया, जिसमें कोर्ट परिसर में आईईडी लगाने और विस्फोट करने की बात कही गई थी। घटना के बाद हाईकोर्ट परिसर को खाली कराकर गहन जांच कराई गई, हालांकि किसी भी प्रकार का विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।

 

समर वेकेशन के बाद कोर्ट में कामकाज शुरू, उसी दिन मिली धमकी

जानकारी के अनुसार, समर वेकेशन के बाद सोमवार से हाईकोर्ट में नियमित कार्य शुरू हुआ था। जजों, वकीलों और पक्षकारों की मौजूदगी के बीच मंगलवार को कोर्ट की वेबसाइट पर ‘abdia@outlook.com’ ईमेल आईडी से धमकी भरा मेल मिला।

ईमेल में अजमल कसाब को फांसी, हिरासत में लिए गए कुछ व्यक्तियों का हवाला देते हुए इसे एक “पवित्र मिशन” बताया गया। साथ ही यह दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में अमोनियम सल्फर आधारित आईईडी लगाए गए हैं।

पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने की सघन जांच

ईमेल मिलते ही प्रोटोकॉल अफसर ने पुलिस को सूचना दी। एसएसपी रजनेश सिंह के अनुसार, तत्काल स्निफर डॉग्स, बम डिटेक्शन उपकरणों और सुरक्षाबलों के साथ जांच शुरू की गई। कोर्ट परिसर को खाली कराकर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

FIR दर्ज, साइबर एक्सपर्ट्स जुटे जांच में

पुलिस ने धमकी भरे ईमेल को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, ईमेल में कई संवेदनशील मुद्दों का जिक्र किया गया है, जिससे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0