बिलासपुर हादसा: परिवार के 4 लोग उफनते नाले में बहे, 3 बच्चों की मौत, युवक की तलाश जारी

Aug 26, 2025 - 08:36
 0  2
बिलासपुर हादसा: परिवार के 4 लोग उफनते नाले में बहे, 3 बच्चों की मौत, युवक की तलाश जारी

बिलासपुर नाला हादसा: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। बेलगहना चौकी क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक ही परिवार के चार लोग उफनते नाले में बह गए। इनमें से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक युवक की तलाश अभी भी जारी है।

जानकारी के अनुसार, परिवार के सदस्य भंवारटंक स्थित मरही माता मंदिर दर्शन के लिए गए थे। इसी दौरान लगातार हो रही बारिश से नाला उफान पर आ गया। जब परिवार नाला पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी तेज बहाव में तीन बच्चे और एक युवक बह गए।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गोताखोरों की मदद से तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए गए, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, चौथे युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

सोमवार रात तेज बारिश और अंधेरे की वजह से रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह होते ही गोताखोरों की टीम ने दोबारा तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस और प्रशासन लगातार युवक को खोजने में जुटा हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0