CG NEWS : युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

Jun 16, 2025 - 16:22
 0  4
CG NEWS : युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

कोरबा : जिले में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के खिलाफ शिक्षकों का विरोध तेज हो गया है। शिक्षक साझा मंच के बैनर तले जिले के 8000 से अधिक शिक्षक सोमवार को काली पट्टी बांधकर स्कूल पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया।

शिक्षकों का कहना है कि युक्तियुक्तकरण की वर्तमान प्रक्रिया से न केवल शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि इससे विद्यार्थियों और अभिभावकों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय संचालक डॉ. गिरीश केसकर ने बताया कि यह प्रक्रिया शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट ला सकती है, इसलिए इसकी विसंगतियों को दूर किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा, “युक्तियुक्तकरण से स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता असंतुलित हो रही है, जिससे पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। यह प्रक्रिया छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।”

शिक्षकों की प्रमुख मांगें:

  • युक्तियुक्तकरण की खामियों को दूर किया जाए।
  • शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक व ठोस कदम उठाए जाएं।
  • शिक्षकों की भूमिका और जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाई जाएं।

शिक्षक साझा मंच ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार द्वारा मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। संगठन ने युक्तियुक्तकरण की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आगे भी चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0