CG : “जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा” के नारों के साथ निकली शहीद एएसपी आकाश राव की अंतिम यात्रा, हर आंख हुई नम

Jun 10, 2025 - 15:47
 0  4
CG : “जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा” के नारों के साथ निकली शहीद एएसपी आकाश राव की अंतिम यात्रा, हर आंख हुई नम

 रायपुर। बीते दिन कोंटा, सुकमा में नक्सली IED ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपूंजे की अंतिम यात्रा रायपुर के कुशालपुर स्थित निवास से निकली। “जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा” के नारों के साथ कलेक्टर, निगम आयुक्त, सीईओ जिला पंचायत, अधिकारी, परिवारजन और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पूरा माहौल गमगीन और सम्मान से भरा रहा। शहीद आकाश राव का पार्थिव शरीर अंतिम सलामी के लिए माना के लिए रवाना हुआ है।

बता दें की शहीद आकाश राव गिरिपुंजे रायपुर के रहने वाले थे और 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी थे। उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़कर छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा पास की और पुलिस अधिकारी बने। सोमवार को सुकमा के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED ब्लास्ट में वे शहीद हो गए, इस हमले में कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए। आकाश राव को उनकी बहादुरी और ईमानदारी के लिए कई गैलेंट्री अवॉर्ड भी मिल चुके थे। उनकी शहादत पर पूरे पुलिस बल और शहर में गहरा शोक है। 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0