CM विष्णुदेव साय गणेश झांकी कार्यक्रम में हुए शामिल, दी शुभकामनाएं
रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित भव्य गणेश झांकी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। देर रात हुए इस धार्मिक आयोजन में उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और सभी को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर की यह सुप्रसिद्ध और विशाल झांकी पिछले 40 वर्षों से लगातार आस्था, संस्कृति और समाज की एकजुटता का अद्वितीय प्रतीक रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि भगवान गणेश छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन से समस्त कष्टों का निवारण करेंगे और सबको सुख, शांति, समृद्धि और मंगल प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, रायपुर महापौर मीनल चौबे, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन भी इस अवसर पर उपस्थित हुए और गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा में शामिल हुए।
हर वर्ष रायपुर की यह झांकी पूरे प्रदेश में विशेष पहचान रखती है। इस दौरान पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो जाता है। डोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के बीच श्रद्धालुजनों ने गणपति बप्पा का उत्साहपूर्वक विसर्जन किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0