काशी के काल भैरव मंदिर में CM विष्णुदेव साय ने की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद

Jun 24, 2025 - 13:18
 0  6
काशी के काल भैरव मंदिर में CM विष्णुदेव साय ने की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज काशी प्रवास के दौरान ‘काशी के कोतवाल’ श्री काल भैरव जी महाराज के दिव्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और राष्ट्र के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री साय ने बाबा काल भैरव की विधिवत आराधना कर कहा, “मेरी कामना है कि बाबा भैरवनाथ की कृपा समस्त देशवासियों पर निरंतर बनी रहे और उनके जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और कल्याण का प्रकाश प्रवाहित होता रहे।”

छत्तीसगढ़ की शांति और विकास के लिए भी मांगा आशीर्वाद

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की शांति, विकास और जनकल्याण के लिए बाबा भैरव से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने विश्वास जताया कि ईश्वर की कृपा से राज्य और देश में सुशासन और समृद्धि का मार्ग और अधिक मजबूत होगा।

मुख्यमंत्री की यह आध्यात्मिक यात्रा उनके काशी प्रवास के दौरान आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले हुई, जहां वे अन्य नेताओं के साथ हिस्सा लेंगे।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0