सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। इंजरम स्थित 219 बटालियन सीआरपीएफ के जवान नीलेश कुमार गर्ग ने बीती रात अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना रात करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है। गोली चलने की आवाज सुनते ही साथी जवान मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।
6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद
जवान के पास से 6 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। हालांकि, उसमें लिखी बातों का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट की सामग्री को जांच के बाद सार्वजनिक किया जाएगा।
नीलेश कुमार गर्ग मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच टीम गठित की गई है।
जांच में जुटे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस और सीआरपीएफ की टीम इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0