बलरामपुर में मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, दो झारखंडी आरोपी गिरफ्तार

Aug 17, 2025 - 09:20
 0  3
बलरामपुर में मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, दो झारखंडी आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर मवेशी तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने शनिवार को मवेशी तस्करी के एक मामले में दो झारखंडी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विजयनगर थाना पुलिस ने अकबूल और शमशेर को तस्करी के लिए निकलते समय दबोच लिया।

यह मामला 26 अप्रैल 2025 का है, जब विजयनगर पुलिस ने झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहे 110 मवेशियों को जब्त किया और उन्हें गोशाला में सुरक्षित रखा। उस समय कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था, जबकि बाकी आरोपी फरार थे।

पूछताछ में खुला मास्टरमाइंड का नेटवर्क

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मवेशी तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी मास्टरमाइंड की तलाश के दौरान हुई और इससे अन्य आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

न्यायालय में पेश और रिमांड

अकबूल और शमशेर को थाना रामानुजगंज के अपराध क्रमांक 63/2025 के तहत छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6 और 10 में न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0