चित्रकूट: चोरी के शक में भीड़ ने महिला की पीट-पीटकर हत्या
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के भभई गांव में भीड़ ने चोरी के संदेह में एक महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की 53 वर्षीय देवंती के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, देवंती मध्य प्रदेश के सतना में एक प्रसिद्ध नेत्र अस्पताल में इलाज के लिए गई थीं। डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन रविवार को सर्जरी निर्धारित नहीं होने के कारण वह अस्पताल से निकल गईं और भभई गांव पहुंच गईं, जो अस्पताल से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर है।
अस्पताल से गांव पहुंचने पर हुआ शक
शनिवार को ग्रामीणों ने देवंती को एक खेत से गुजरते देखा। हाल ही में गांव में कई चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिसके चलते लोग चौकन्ने थे। उन्हें लगा कि महिला चोरी के गिरोह से जुड़ी है। जब वह ग्रामीणों के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाईं, तो भीड़ ने उन पर हमला कर दिया।
पुलिस की तत्परता, लेकिन बचाई न जा सकी जान
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को भीड़ से छुड़ाया। पहले उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
परिवार और पुलिस की कार्रवाई
देवंती के पास से मिले आधार कार्ड और अस्पताल के कागजातों से उनकी पहचान हुई। सोमवार को परिवार के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें उनके पैर पर चोट के निशान पाए गए।
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परिवार की औपचारिक शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। शुरू में परिवार हिचकिचा रहा था, लेकिन बाद में उन्होंने सहमति दे दी।
हाल की चोरी की घटनाओं से बढ़ी संवेदनशीलता
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाल में भभई गांव में चोरी की कई घटनाएं हुई थीं, जिसके कारण ग्रामीण दिन-रात गश्त कर रहे थे। वहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि देवंती अचानक अस्पताल छोड़कर गांव क्यों पहुंचीं। मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0