7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, ‘किसान-जवान-संविधान’ सभा की तैयारी तेज

Jul 5, 2025 - 08:44
 0  3
7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, ‘किसान-जवान-संविधान’ सभा की तैयारी तेज

 रायपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं, जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। उनके दौरे और प्रस्तावित ‘किसान-जवान-संविधान’ सभा को सफल बनाने के लिए राजीव भवन में शुक्रवार को अहम बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने की। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, विधायक और जिला अध्यक्षों समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में सभा की तैयारियों, भीड़ प्रबंधन, मंच संचालन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

दिनभर चलेंगी समिति बैठकें

सभा की सफलता के लिए गठित विभिन्न समितियों की आज दिनभर बैठकें आयोजित होंगी, जिनमें अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और आगे की कार्ययोजना पर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने राजीव भवन में मैराथन बैठकें कर यह घोषणा की थी कि मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को रायपुर पहुंचेंगे, जहां वह बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस इसे एक राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन और जनता से संवाद का माध्यम बना रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0