कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप पर नेताओं की विवादित टिप्पणियां, महुआ मोइत्रा ने दी सफाई

Jun 29, 2025 - 09:34
 0  3
कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप पर नेताओं की विवादित टिप्पणियां, महुआ मोइत्रा ने दी सफाई

कोलकाता के साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में गैंगरेप की घटना ने जहां एक ओर पूरे बंगाल को झकझोर दिया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कुछ नेताओं की विवादित टिप्पणियों से सियासी घमासान मच गया है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा के बयानों को लेकर विपक्षी दलों ने पार्टी पर पीड़िता को दोषी ठहराने का आरोप लगाया है।

कल्याण बनर्जी ने सवाल उठाया कि “अगर दोस्त ने दोस्त का रेप किया तो क्या किया जा सकता है?”, जबकि मदन मित्रा ने कहा कि “अगर कोई पद का लालच देकर बुलाए तो वहां नहीं जाना चाहिए, इससे बचा जा सकता था।” इन बयानों को लेकर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि यह विक्टिम ब्लेमिंग है और बेहद शर्मनाक है।

हालांकि, इस विवाद के बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति नफरत सभी पार्टियों में देखने को मिलती है, लेकिन टीएमसी ऐसी घिनौनी टिप्पणियों की निंदा करती है, चाहे वह किसी की भी हो। पार्टी ने भी आधिकारिक रूप से स्पष्ट किया कि ये टिप्पणियां व्यक्तिगत राय हैं और टीएमसी की नीति से मेल नहीं खातीं।

टीएमसी ने यह भी दोहराया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध पर उसकी जीरो टॉलरेंस नीति है और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

गौरतलब है कि पीड़िता ने 26 जून को एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो कॉलेज के छात्र और एक पूर्व छात्र शामिल है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0