प्रदेश के इस जिले में फिर मंडराया हाथियों का खतरा, 13 गांवों में अलर्ट जारी, घरों में रहने की अपील

Jun 30, 2025 - 15:48
 0  1
प्रदेश के इस जिले में फिर मंडराया हाथियों का खतरा, 13 गांवों में अलर्ट जारी, घरों में रहने की अपील

 महासमुंद। जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक गहराने लगा है। जिले के 13 गांवों में वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है और ग्रामीणों को घरों में ही रहने की सख्त सलाह दी गई है। वन अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि जंगल में इस वक्त मौत मंडरा रही है। इस चेतावनी के बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई है। खासकर बारिश के मौसम में खेती-किसानी में जुटे किसानों के लिए यह खबर चिंता बढ़ाने वाली है।

हाथियों का दल कर रहा जंगलों में विचरण

वन विभाग की जानकारी के अनुसार, वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 155, 156 और 126, 127 के जंगलों में हाथियों का एक दल पिछले तीन दिनों से विचरण कर रहा है। हाथियों की गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग की टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं।

 इन गांवों में जारी किया गया है अलर्ट

  • छताल

  • तालाझर

  • मुरूमडीह

  • दलदली

  • केशलडीह

  • सुकुलबाय

  • नांदबारू

  • अमलोर

  • खिरसाली

  • बंदोरा

  • रायमुड़ा

  • झाखमुड़ा

  • अचानकपुर

  • फुसेराडीह

वन विभाग ने इन गांवों के ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की अपील की है, विशेषकर सुबह और शाम के समय।

 किसानों के लिए दोहरी मुश्किल

हाथियों की मौजूदगी से खेती-किसानी में लगे किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश के कारण यह समय रोपाई और खेत तैयार करने का है, लेकिन वन विभाग की चेतावनी के चलते ग्रामीणों को अब खेत जाने से भी डर लग रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0