रायपुर में ई-रिक्शा चोरी: सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस कर रही जांच

Aug 25, 2025 - 13:27
 0  4
रायपुर में ई-रिक्शा चोरी: सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस कर रही जांच

रायपुर में ई-रिक्शा चोरी की घटना

रायपुर में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताज़ा मामला राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर का है, जहां घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा को चोर ने रात के अंधेरे में पार कर दिया। यह पूरी वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

शिकायत दर्ज, पुलिस सक्रिय

वाहन मालिक शाहिना खान/वहाब खान रोज की तरह रात में अपना ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा कर सो गए थे। सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि ई-रिक्शा गायब है। तुरंत आसपास तलाश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। जब घर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो चोरी की पूरी घटना सामने आ गई।

पुलिस की जांच जारी

पीड़ित ने तत्काल टिकरापारा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घर के सीसीटीवी के साथ-साथ आसपास लगे कैमरों की फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि चोर की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0