निलंबन के बाद भी नहीं आई अक्ल, स्प्राइट की बोतल में शराब लाकर जाम छलकाते नजर आए मास्टर साहब!

Jun 25, 2025 - 09:19
 0  3
निलंबन के बाद भी नहीं आई अक्ल, स्प्राइट की बोतल में शराब लाकर जाम छलकाते नजर आए मास्टर साहब!

बालोद : छत्तीसगढ़ के नए शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ ही शिक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्राम चिपरा के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधानपाठक सरजूराम ठाकुर एक बार फिर ड्यूटी के दौरान शराब पीते हुए पकड़े गए हैं। इससे पहले भी वे इसी कारण निलंबित हो चुके हैं।

 कुसुमकसा भाजपा मंडल अध्यक्ष अचानक स्कूल निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान प्रधानपाठक की संदिग्ध गतिविधियों पर संदेह हुआ। जब करीब जाकर देखा गया तो पाया गया कि प्रधानपाठक शराब का सेवन कर रहे हैं, और उन्होंने स्प्राइट की बोतल में शराब छिपाकर रखी थी, ताकि किसी को शक न हो।

भाजपा नेता ने इस पूरे मामले की शिकायत बीईओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) से की है। उन्होंने बताया कि सरजूराम ठाकुर पहले भी शराब पीते पकड़े गए थे और इस पर निलंबन की कार्रवाई भी हुई थी। इसके बावजूद उन्हें दोबारा स्कूल में बहाल कर देना शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।

मांग की गई है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्रधानपाठक पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि स्कूल का माहौल अनुशासित और सुरक्षित बना रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0