बोस्की साबुन की नकली बिक्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

Sep 6, 2025 - 08:48
 0  4
बोस्की साबुन की नकली बिक्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर की प्रसिद्ध तारवानी सोप इंडस्ट्रीज के बोस्की साबुन नकली बिक्री का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर जिले में आरोपी लंबे समय से नकली बोस्की साबुन बनाकर बाजार में बेच रहे थे।

शिकायत पर तुरंत कार्रवाई

कंपनी के सदस्य और स्थानीय डीलर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और चुकलिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों अली मूर और हसनैन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पहले भी हुआ था बड़ा खुलासा

यह पहली बार नहीं है जब नकली बोस्की साबुन बनाने का मामला सामने आया हो। कुछ दिन पहले बिहार के किशनगंज जिले के ग्राम पीपला स्थित एक फैक्ट्री में भी छापेमारी की गई थी। वहां से भारी मात्रा में नकली साबुन, रैपर और मशीनें बरामद कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया था।

कंपनी और उपभोक्ताओं को नुकसान

नकली बोस्की साबुन की बिक्री न सिर्फ कंपनी की प्रतिष्ठा और कारोबार को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि उपभोक्ताओं की सेहत के लिए भी खतरा बन सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0