छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम के आसार
रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सोमवार को रुक-रुककर हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। दिनभर के बाद शाम होते-होते मौसम साफ हो गया। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे आम जनता ने राहत की सांस ली।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का सिलसिला आज यानी मंगलवार को भी जारी रह सकता है। विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में बारिश का ज्यादा असर दिख सकता है उनमें रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, दुर्ग, सूरजपुर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही शामिल हैं।
विशेषकर रायपुर और बिलासपुर जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने बताया कि आज राजधानी में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।
इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने का अनुमान जताया है। बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0