INDIA उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन, सोनिया और राहुल गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद

Aug 21, 2025 - 13:52
 0  4
INDIA उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन, सोनिया और राहुल गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद

नई दिल्ली।  उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने आज अपना नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित विपक्ष के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे।

बता दें कि, रेड्डी का मुकाबला NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से है। खास बात है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण से हैं। वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन काउंटिंग भी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है।

मालूम हो की यह चुनाव जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहा है। दरअसल, उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा देने की वजह से हो रहा है। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0