अगले 48 घंटों में छत्तीसगढ़ में मौसम लेगा तेजी से करवट, भारी बारिश की संभावना, उमस और गर्मी से मिलेगी राहत

Jun 16, 2025 - 13:46
 0  3
अगले 48 घंटों में छत्तीसगढ़ में मौसम लेगा तेजी से करवट, भारी बारिश की संभावना, उमस और गर्मी से मिलेगी राहत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोग भीषण गर्मी और उमस से बेचैन हो गए हैं। वहीं राज्य में मानसून के सक्रिय होते ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने तापमान 28 डिग्री से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है। रविवार को भी शहर में अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। यह सिस्टम दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है, जिससे प्रदेश में मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। इसी के चलते आज प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

अगले दो दिनों में हो सकती है अति बारिश
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे के भीतर कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है, जिससे मौसम पूरी तरह से पलट सकता है।

अब तक सिर्फ 3.4 मिमी दर्ज हुई वर्षा
मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक औसतन 3.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य से काफी कम है। लेकिन मौसम के मौजूदा बदलाव को देखते हुए इसमें तेजी से बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।

रायपुर के अलावा बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, धमतरी, महासमुंद, और बालोद जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। रविवार को राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया था, जिससे यह साफ है कि तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0