बस्तर में होगा इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन, देश-विदेश के 200 से ज्यादा उद्यमी होंगे शामिल

Sep 9, 2025 - 16:22
 0  4
बस्तर में होगा इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन, देश-विदेश के 200 से ज्यादा उद्यमी होंगे शामिल

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में दो दिन बाद यानी 11 सितंबर को बस्तर में इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन होगा । जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। यह कार्यक्रम वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के 200 से अधिक उद्यमी भाग लेंगे। स्थानीय उद्यमियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।

बता दें कि, इस कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। जिसका मुख्य उद्देश्य बस्तर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को विशेष सुविधाएं और प्रोत्साहन देने की घोषणा की है । इन सुविधाओं में 1000 नौकरियां देने वाले उद्योगों को विशेष सुविधाएं और एससी-एसटी उद्यमियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी शामिल है ।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0