जांजगीर-चाम्पा: हँसिया दिखाकर मंगलसूत्र लूटने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Aug 28, 2025 - 08:09
 0  19
जांजगीर-चाम्पा: हँसिया दिखाकर मंगलसूत्र लूटने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा जिले में अकलतरा पुलिस ने लूट की नीयत से घर में घुसकर महिला को हँसिया से धमकाने वाले आरोपी चेतन महंती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4), 351(3), 115(2), 309(5) के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी दुर्ग जिले का रहने वाला है।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार, कल्याणपुर निवासी राकेश दास महंत ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी माँ बरामदे में सो रही थीं। तभी आरोपी घर में घुसा और उनके गले से मंगलसूत्र लूटने की कोशिश करने लगा। महिला के चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य जाग गए। इस दौरान आरोपी ने हँसिया लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा – “गला काट दूँगा।”

इसके बाद वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मोहल्लेवालों ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चेतन महंती को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। फिलहाल, आगे की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0