कांग्रेस के खिलाफ ED जांच पर बोले सांसद बृजमोहन, “जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा” सड़क पर ड्रामा करने से सच्चाई नहीं बदलेगी:सांसद बृजमोहन

Jun 15, 2025 - 09:56
 0  1
कांग्रेस के खिलाफ ED जांच पर बोले सांसद बृजमोहन, “जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा” सड़क पर ड्रामा करने से सच्चाई नहीं बदलेगी:सांसद बृजमोहन

 रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चल रही कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर के सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा, “जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।” कांग्रेस ने अपने शासनकाल में छत्तीसगढ़ को लूटने, भ्रष्टाचार फैलाने और जनता के अधिकारों का हनन करने का कार्य किया, जिसकी जांच अब ED कर रही है।

अग्रवाल ने कहा कि, “कांग्रेस शासन में जिस प्रकार से सरकारी योजनाओं में घोटाले हुए, जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग किया गया, उसके प्रमाण अब सामने आ रहे हैं। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही निश्चित रूप से होगी।”

कांग्रेस द्वारा ED कार्रवाई के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “ED एक स्वतंत्र और निष्पक्ष एजेंसी है, जो कानून के दायरे में रहकर जांच कर रही है। यदि कांग्रेस को लगता है कि जांच में कोई त्रुटि है, तो उनके लिए न्यायालय का दरवाजा हमेशा खुला है। उन्हें कोर्ट जाना चाहिए, सड़क पर ड्रामा करने से सच्चाई नहीं बदलेगी।”

बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा चेहरा क्यों न हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0