अतीक अहमद की मौत के बाद भी सक्रिय माफिया नेटवर्क, साढ़ू पर जमीन कब्जे और रंगदारी का केस

Jun 28, 2025 - 17:15
 0  1
अतीक अहमद की मौत के बाद भी सक्रिय माफिया नेटवर्क, साढ़ू पर जमीन कब्जे और रंगदारी का केस

अतीक अहमद का माफिया नेटवर्क भले ही उसका खात्मा हो चुका हो, लेकिन उसका प्रभाव अब भी जिंदा है। ताज़ा मामला प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अतीक अहमद के साढ़ू इमरान अहमद समेत 8 लोगों के खिलाफ अवैध ज़मीन कब्जाने, फर्जी दस्तावेजों से बिक्री करने और 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ है।

यह विवाद बमरौली उपहार निवासी मनोज कुमार भारतीया की पुश्तैनी ज़मीन से जुड़ा है। मनोज का आरोप है कि 2001 में अतीक अहमद और इमरान अहमद ने ज़मीन के असली मालिकों को अगवा कर डराया और ज़मीन का फर्जी बैनामा करवाया। हालांकि 2003 में वह बैनामा निरस्त हो गया, लेकिन ज़मीन का दोबारा फर्जी हस्तांतरण कर दिया गया।

समय के साथ यह ज़मीन कई हाथों से गुज़रती हुई 2022 में फिर इमरान अहमद के कब्जे में आ गई, जिसने इसे मोहम्मद सलमान, समीर और नसीम को बेच दिया। 5 मार्च 2025 को जब असली दावेदार मनोज ने आपत्ति जताई, तो उन्हें बुरी तरह पीटा गया और 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। धमकी भी दी गई कि पैसा न देने पर वह ज़मीन पर कदम नहीं रख पाएंगे।

जिलाधिकारी प्रयागराज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। राजस्व विभाग की रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद पूरामुफ्ती थाने में इमरान अहमद और उसके साथियों पर IPC की कई धाराओं और SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0