नाबालिग की हत्या का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

Sep 8, 2025 - 08:45
 0  6
नाबालिग की हत्या का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में नाबालिग की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात में शामिल दो युवकों और एक विधि संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है। मामला तब सामने आया जब प्रार्थी का पुत्र 26 अगस्त 2025 को गणेश पंडाल देखने निकला और वापस घर नहीं लौटा।

लगातार 11 दिनों तक की गई खोजबीन के बाद 6 सितंबर को उसका शव ग्राम कोटा के बड़े तालाब के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव पर गंभीर चोटों को देखकर पुलिस ने हत्या का अंदेशा जताया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बाद में अपराध क्रमांक 373/2025 के तहत धारा 137(2), 103(1) बीएनएस में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने उच्चाधिकारियों और एण्टी क्राइम यूनिट को जांच के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण, परिजनों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिरों की मदद ली।

जांच के दौरान पता चला कि मृतक को आखिरी बार विजय धीरज के साथ देखा गया था। पूछताछ में विजय ने कबूल किया कि उसने अपने साथी कुलदीप बंजारे और एक विधि संघर्षरत बालक के साथ मिलकर नाबालिग से अनाचार किया और राज खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 140(4), 61(2)(क) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 04 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस तिल्दा नेवरा नाबालिग हत्या मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और स्थानीय नागरिक दोषियों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0