मोबाइल चोरी का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Aug 29, 2025 - 15:50
 0  4
मोबाइल चोरी का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में घरघोड़ा थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने दीपक झरिया (19 वर्ष) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ के आधार पर चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दो स्थानीय दुकानदारों को भी हिरासत में लिया।

जांच में पता चला कि 18-19 अगस्त की रात को कुडुमकेला मेन रोड स्थित बेहरा मोबाइल दुकान से ओप्पो और पोको सी-75 मोबाइल चोरी किए गए थे। दुकान संचालक ओमप्रकाश बेहरा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 1,100 रुपये नकद और 17 पुराने मोबाइल बरामद किए। इसके अलावा, अंकुश अग्रवाल (30 वर्ष) से एक पोको मोबाइल और यश बंसल (29 वर्ष) से एक ओप्पो मोबाइल जब्त किया गया। दोनों दुकानदारों ने चोरी की संपत्ति जानते हुए मोबाइल खरीदने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक, आरक्षक हरीश पटेल और उद्यो पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. दीपक झरिया, पिता शिवलाल झरिया, उम्र 19 वर्ष, कुडुमकेला, थाना घरघोड़ा।

  2. अंकुश अग्रवाल, पिता अशोक अग्रवाल, उम्र 30 वर्ष, बेनीकुंज, रायगढ़।

  3. यश बंसल, पिता रविंद्र कुमार बंसल, उम्र 29 वर्ष, ढिमरापुर, रायगढ़।

इस सफलता से रायगढ़ पुलिस की सतर्कता और अपराधियों के खिलाफ तेज़ कार्रवाई का उदाहरण सामने आया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0