रायपुर में 845 नव पदोन्नत प्राचार्यों की ओपन काउंसलिंग 20 अगस्त से

Aug 18, 2025 - 16:03
 0  0
रायपुर में 845 नव पदोन्नत प्राचार्यों की ओपन काउंसलिंग 20 अगस्त से

रायपुर में प्राचार्यों की ओपन काउंसलिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्य (टी-संवर्ग) के पदोन्नति आदेश जारी कर दिए हैं। अब इन 845 नव पदोन्नत प्राचार्यों की ओपन काउंसलिंग 20 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर, शंकर नगर, रायपुर में आयोजित की जाएगी।

काउंसलिंग का समय और पाली व्यवस्था

काउंसलिंग प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगी। प्रत्येक दिन प्रथम पाली में 150 और द्वितीय पाली में 150 अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा, जिससे कुल 300 अभ्यर्थियों को प्रतिदिन काउंसलिंग में शामिल किया जा सके। पदोन्नत प्राचार्यों की सूची और रिक्त पदों की जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

प्राथमिकता निर्धारण और नियमावली

काउंसलिंग में प्राथमिकता वरिष्ठता और नियमावली के अनुसार तय की जाएगी। व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.), प्रधान पाठक (पूर्व माध्यमिक शाला) के लिए पदोन्नति आदेश का अनुपात 2:1:1 के आधार पर तय किया गया है।

  • 65% व्याख्याता

  • व्याख्याता एल.बी.: 30%

  • प्रधान पाठक (माध्यमिक): 25%

सेवानिवृत्त होने वाले अभ्यर्थियों, दिव्यांग एवं महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में प्रमाणित सेवा प्रमाण पत्र, मूल पदस्थापना जानकारी, फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।

काउंसलिंग स्थल और अनुपस्थित अभ्यर्थी

वेटिंग हॉल: सेमिनार कक्ष क्रमांक 01
काउंसलिंग कक्ष: क्रमांक 02
केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। अनुपस्थित रहने वालों को अंतिम अवसर 23 अगस्त को दिया जाएगा।

पदस्थापना आदेश और नई नियुक्ति

काउंसलिंग पूर्ण होने के बाद शासन द्वारा पदस्थापना आदेश जारी किए जाएंगे। आदेश जारी होने के 7 दिनों के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर पदग्रहण करना अनिवार्य होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0