कांग्रेस मुख्यालय से पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल चोरी, भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने उठाए सुरक्षा पर सवाल

Jun 30, 2025 - 15:29
 0  1
कांग्रेस मुख्यालय से पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल चोरी, भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने उठाए सुरक्षा पर सवाल

 रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन चोरी हो गया। घटना के समय NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी। इसी दौरान दीपक बैज थोड़ी देर के लिए बैठक हॉल से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत करने गए थे। इस बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने, जो कार्यकर्ता के रूप में मौजूद था, उनका महंगा iPhone 15 Pro चोरी कर लिया।

मोबाइल चोरी की सूचना खम्हारडीह थाना को दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस घटना पर भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने लिखा,

> “सुनने में आया है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी का मोबाइल फोन उनके ही प्रदेश मुख्यालय- रायपुर में चोरी हो गया! चोर को पकड़ने की कोशिश की तो सामने आया कि मुख्यालय में CCTV कैमरा नहीं हैं!”

उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें कांग्रेस मुख्यालय में बंद किया गया था, तब भी वहां CCTV कैमरे नहीं थे। खेड़ा ने सवाल उठाया कि

“कांग्रेस मुख्यालय में कैमरे क्यों नहीं हैं? पांच साल में ऐसे कौन से काले कारनामे हुए हैं जिन्हें छुपाने के लिए कैमरे नहीं लगाए गए?”

चोरी की इस घटना और भाजपा की प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0