बलरामपुर में ड्यूटी में लापरवाही करने पर पुलिस प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, ASI समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Jun 14, 2025 - 13:50
 0  9
बलरामपुर में ड्यूटी में लापरवाही करने पर पुलिस प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, ASI समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बलरामपुर। बलरामपुर के थाना राजपुर में पदस्थ 6 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में गंभीर लापरवाही और अवैध वसूली के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने अंजाम दिया है, जो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जा रही जांच के दौरान सामने आई शिकायत के बाद की गई।

बताया गया कि 12 जून 2025 को थाना राजपुर के सामने मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वाहन चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूले जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक (SP) तक पहुंची। तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच कराई और साक्ष्य पुख्ता होने पर एसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों समेत 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (CG Police Suspend) कर दिया गया। साथ ही उन्हें रक्षित केंद्र बलरामपुर में अटैच किया गया है।

सउनि (ASI) प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्सटेबल) कलेश पैकरा, प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्सटेबल) शिवलाल कुजूर, आरक्षक (कॉन्सटेबल) नरेश तिर्की, आरक्षक (कॉन्सटेबल) राकेश टोप्पो और आरक्षक चालक (कॉन्सटेबल) अजय टोप्पो। सभी थाना राजपुर में पदस्थ थे और वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध वसूली में संलिप्त पाए गए।

एसपी बलरामपुर-रामानुजगंज वैभव बैंकर ने कहा कि पुलिस विभाग में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार या अनैतिक कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अगर इस प्रकार की कोई भी शिकायत मिलती है, तो संबंधित पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0