बाइकर्स गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, 8 नाबालिगों के परिजनों पर भी गिरी गाज

Aug 21, 2025 - 14:00
 0  4
बाइकर्स गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, 8 नाबालिगों के परिजनों पर भी गिरी गाज

अम्बिकापुर। जिले में बाइकर्स गैंग तेजी से सक्रिय होते जा रहे हैं। जिस पर बीते दिनों सरगुजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में 02 आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है तो वहीं आरोपियों के पास से चाकू और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सीएसपी अंबिकापुर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 08 नाबालिगों के परिजनों पर एम.वी. एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू की। तो वहीं कुल 18 युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है, जबकि 05 मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं।

 बता दें कि, इन गिरफ्तार आरोपियों में अतुल ताम्रकार और चिनु पंडित शामिल हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के दिन बाइक रैली निकालकर चाकू लहराते हुए दहशत फैलाने का प्रयास किया था। वहीं अब पुलिस ने अन्य 8 युवकों के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर अदालत में बाउंड ओवर की कार्रवाई प्रस्तुत की है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0