रेलवे का बड़ा फैसला : नवरात्रि पर यात्रियों के लिए रेलवे चलाएगा दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन

Aug 25, 2025 - 13:12
 0  4
रेलवे का बड़ा फैसला : नवरात्रि पर यात्रियों के लिए रेलवे चलाएगा दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन

नवरात्रि पर रेलवे का बड़ा फैसला

नवरात्रि और दशहरा के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस ट्रेन से खास तौर पर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के यात्रियों को राहत मिलेगी।

इतवारी से शालीमार तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन के अनुसार, ट्रेन नंबर 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 08866 शालीमार-इतवारी पूजा स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शालीमार से रवाना होगी। यह ट्रेन कुल पांच फेरों के लिए उपलब्ध रहेगी।

बढ़ती मांग और वेटिंग लिस्ट

त्यौहार सीजन को देखते हुए यात्रियों ने पहले से ही कंफर्म टिकट बुक करना शुरू कर दिया है। नतीजतन, कई ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही है और वेटिंग लिस्ट 250 से 300 तक पहुंच चुकी है। सबसे ज्यादा दिक्कत ओडिशा और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को हो रही है।

ट्रेन का रूट और समय

यह दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन 18 कोच के साथ चलेगी, जिसमें 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 2 एसी-3 और 1 एसी-2 कोच होंगे। ट्रेन 27 सितंबर को शाम 5:10 बजे इतवारी से रवाना होकर गोंदिया, डोंगरगढ़, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा होते हुए रात 12:45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और फिर शालीमार की ओर बढ़ेगी। वापसी में यह ट्रेन 28 सितंबर को दोपहर 3:35 बजे शालीमार से चलकर अगले दिन सुबह 7:25 बजे बिलासपुर और शाम 6 बजे इतवारी पहुंचेगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0