रायपुर-उरकुरा रेल हादसा: मालगाड़ी पटरी से उतरी, ट्रेन सेवाएं प्रभावित
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर और उरकुरा के बीच मंगलवार को रायपुर-उरकुरा मालगाड़ी हादसा हो गया, जिसमें मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के चलते अप और डाउन रूट पर चलने वाली लगभग सभी ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।
रेलवे टीम मौके पर
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे की टीम और आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। टीम ने राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द ट्रैक को दुरुस्त कर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य की जाएगी।
प्रभावित यात्री ट्रेनें
इस हादसे का असर कई यात्री ट्रेनों पर भी पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, अमृतसर से चलकर बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस उरकुरा स्टेशन के पास काफी देर से खड़ी हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जल्द बहाल होगा रूट
रेलवे प्रशासन का कहना है कि फिलहाल पूरी टीम मरम्मत कार्य में जुटी हुई है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि रूट को जल्द से जल्द बहाल कर सामान्य संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0