सड़क हादसा : ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, दो लोग गंभीर घायल

Aug 29, 2025 - 08:34
 0  4
सड़क हादसा : ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, दो लोग गंभीर घायल

 Ambikapur Road Accident: अंबिकापुर जिले के धौरपुर इलाके में  एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह घटना धौरपुर क्षेत्र के आसनडीह गांव में हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने मौके से ही आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह भीषण हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

इस सड़क दुर्घटना ने इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0