भारतमाला परियोजना में घोटाला: बिलासपुर में पूर्व तहसीलदार और पटवारी पर एफआईआर दर्ज

Jun 26, 2025 - 12:15
 0  3
भारतमाला परियोजना में घोटाला: बिलासपुर में पूर्व तहसीलदार और पटवारी पर एफआईआर दर्ज

बिलासपुर : भारतमाला परियोजना के तहत एक और अनियमितता सामने आई है। इस बार बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 130 ए (बिलासपुर-उरगा) के भू-अर्जन कार्य में गड़बड़ी उजागर हुई है। ग्राम ढेंका में मुआवजा वितरण में अनियमितता की शिकायत की गई थी, जिसकी पुष्टि जिला स्तरीय जांच समिति ने की है।

जांच के बाद एसडीएम के निर्देश पर वर्तमान तहसीलदार राहुल शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर तोरवा थाना में तत्कालीन तहसीलदार डी.के. उइके और पटवारी सुरेश कुमार मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 34, 420 (धोखाधड़ी), 467, 468 (जालसाजी) और 471 (जालसाज दस्तावेज का उपयोग) के तहत मामला कायम किया गया है।

प्रशासन अब आगे की कार्रवाई में जुट गया है और अन्य संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0