रायगढ़ में आज से शुरू होगा 40वां चक्रधर समारोह, राज्यपाल रमेन डेका करेंगे शुभारंभ

Aug 27, 2025 - 08:50
 0  4
रायगढ़ में आज से शुरू होगा 40वां चक्रधर समारोह, राज्यपाल रमेन डेका करेंगे शुभारंभ

रायगढ़ में आज से शुरू होगा 40वां चक्रधर समारोह

रायगढ़। सांस्कृतिक पहचान और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 का 40वां संस्करण आज 27 अगस्त से भव्य रूप में आरंभ हो रहा है। यह 10 दिवसीय आयोजन 5 सितम्बर तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में होगा।

देश-विदेश के कलाकार करेंगे प्रस्तुति

समारोह में देश-प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं स्थानीय लोक कलाकार प्रतिदिन शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

राज्यपाल रमेन डेका करेंगे शुभारंभ

जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता में बताया कि चक्रधर समारोह 2025 का शुभारंभ राज्यपाल रमेन डेका करेंगे। वे शाम 6.30 बजे सर्किट हाउस से समारोह स्थल पहुंचेंगे और शाम 7 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

समारोह की विशेष तैयारियां

समारोह के लिए पाँच हजार से अधिक क्षमता वाला दर्शकदीर्घा तैयार किया गया है। सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो लोग स्थल पर उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उनके लिए टीवी चैनलों के माध्यम से लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था है।

27 अगस्त का मुख्य आकर्षण – डॉ. कुमार विश्वास

समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना से होगा, जिसे स्व. वेदमणि सिंह ठाकुर के शिष्यों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद दिल्ली के पंडित राजेन्द्र गंगानी कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
इस दिन का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास रहेंगे, जो अपनी ओजस्वी वाणी और काव्य से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे।

संस्कृति मंत्रालय के कलाकारों की होगी भागीदारी

पहली बार भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से इंपैनल्ड लोक कलाकार तथा दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0