छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, JN.1 वैरिएंट से 5 नए मरीज मिले; 45 एक्टिव केस

Jun 12, 2025 - 13:30
 0  3
छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, JN.1 वैरिएंट से 5 नए मरीज मिले; 45 एक्टिव केस

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। बुधवार को राज्य में कोविड-19 के 5 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 3 रायपुर और 2 बिलासपुर से हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है। इनमें से 21 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 45 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल 41 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 3 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है और 1 गंभीर संक्रमित को ICU में भर्ती कराया गया है। संक्रमण से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल स्टाफ को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके साथ ही सैंपल कलेक्शन, संक्रमण की पहचान और इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल भी कराई जा रही है।

JN.1 वैरिएंट से बढ़ी चिंता

विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में फैला वायरस JN.1 वैरिएंट है, जिसे अब तक का सबसे तेज़ी से फैलने वाला लेकिन अपेक्षाकृत कम घातक स्ट्रेन माना जा रहा है। पिछले चार दिनों में राज्य में 25 नए मामले सामने आए हैं। 6 जून को रायपुर से 11, बिलासपुर से 5 और बालोद से 1 यानी कुल 17 केस दर्ज हुए थे, जो इस वैरिएंट का अब तक का सबसे बड़ा उछाल था।

अब तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बालोद, बस्तर और बेमेतरा जिलों में संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं

देशभर में बढ़ते मामले

देश के स्तर पर देखें तो JN.1 वैरिएंट ने 9 राज्यों को छोड़कर लगभग पूरे भारत में दस्तक दे दी है। अब तक कुल 6,491 संक्रमित मामले और 65 मौतें दर्ज की गई हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि 6,861 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस वैरिएंट की मृत्यु दर केवल 2% है और ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0