छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में सुरक्षा बलों की भूमिका अतुलनीय और ऐतिहासिक : अमित शाह

Jun 24, 2025 - 09:22
 0  8
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में सुरक्षा बलों की भूमिका अतुलनीय और ऐतिहासिक : अमित शाह

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल विरोधी अभियान में लगे फोर्स कमांडरों और कमांडो से विशेष मुलाकात की। इस बातचीत में उन्होंने ऑपरेशनल रणनीति, जमीनी चुनौतियों और सुरक्षा बलों की ज़रूरतों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उनकी वीरता व समर्पण की प्रशंसा की।

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में सुरक्षा बलों की भूमिका अतुलनीय और ऐतिहासिक है। उन्होंने जवानों से कहा कि भारत सरकार और पूरा देश उनके साहस और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करता है। आधुनिक संसाधनों और रणनीति पर चर्चा बैठक के दौरान गृह मंत्री ने फोर्स को आधुनिक उपकरण, उच्च तकनीकी संसाधन और प्रशिक्षण से लैस करने के केंद्र सरकार के प्रयासों को दोहराया। उन्होंने फील्ड में मौजूद कमांडरों से सीधे फीडबैक लिया और कहा कि जमीनी अनुभव के आधार पर नीति-निर्माण को मजबूती दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र के साथ समन्वय बनाकर राज्य को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0