सीएम विष्णुदेव साय से मिला यूनिसेफ इंडिया प्रतिनिधिमंडल, अंजोर विजन 2047 पर हुई चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से यूनिसेफ इंडिया प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों की सराहना की और भविष्य में तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सीएम साय ने यूनिसेफ के योगदान का स्वागत करते हुए कहा कि यूनिसेफ की विशेषज्ञता से छत्तीसगढ़ को “अंजोर विजन 2047” के लक्ष्यों को प्राप्त करने में बड़ी मदद मिलेगी।
यूनिसेफ ने की योजनाओं की प्रशंसा
यूनिसेफ इंडिया की फील्ड सर्विसेज प्रमुख सोलेदाद हेरेरो ने राज्य सरकार की पोषण और स्वास्थ्य संबंधी पहलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘महतारी वंदन योजना’ महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है। साथ ही, उन्होंने बताया कि ‘हमर स्वस्थ लइका कार्यक्रम’ से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जिसे अन्य राज्यों ने भी अपनाया है।
अंजोर विजन 2047 पर साझा हुई प्राथमिकताएं
सीएम विष्णुदेव साय ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” संकल्प के अनुरूप छत्तीसगढ़ भी “अंजोर विजन 2047” के तहत काम कर रहा है। इस दस्तावेज़ में आदिवासी समुदाय, विशेषकर पीवीटीजी समूहों के उत्थान, शिशु मृत्यु दर और कुपोषण में कमी, स्वास्थ्य व शिक्षा सुधार को प्राथमिकता दी गई है।
स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस
मुख्यमंत्री ने किशोरियों के सशक्तिकरण, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा को राज्य की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यूनिसेफ का सहयोग इन लक्ष्यों को हासिल करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0