मौसम अपडेट : रायपुर और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 21 अगस्त तक बारिश की संभावना

Aug 19, 2025 - 09:38
 0  4
मौसम अपडेट : रायपुर और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 21 अगस्त तक बारिश की संभावना

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार तीन रात बारिश होने के बाद मानसून की गतिविधियों में फिर बदलाव आया है। सोमवार को दिनभर मौसम की आंख-मिचोली रही। दिन में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई, लेकिन शाम तक मौसम सामान्य हो गया। बारिश न होने से राजधानी और अन्य शहरों में भीषण गर्मी और उमस का अनुभव किया गया।

हालांकि राज्य के दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में हल्की बारिश जारी रही। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दाब का क्षेत्र बनने के कारण अगले तीन-चार दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, जगदलपुर, अंबिकापुर सहित कई अन्य जिलों में 21 अगस्त तक झमाझम बारिश की संभावना है। इस दौरान अचानक हुई बारिश और तेज हवाओं से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

बारिश से किसानों को राहत मिलने की संभावना है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में जलजमाव और ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका भी बनी हुई है। मौसम विभाग ने नागरिकों से कहा है कि वे मौसम अपडेट्स पर नजर रखें और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थान पर रहें।

छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियों का यह दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना है, जिससे किसानों के लिए मौसम अनुकूल रहेगा और जल संसाधनों में भी बढ़ोतरी होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0