CG : वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा फेरबदल, 28 अधिकारियों का तबादला

Jun 24, 2025 - 13:09
 0  1
CG : वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा फेरबदल, 28 अधिकारियों का तबादला

 रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग आदेश जारी करते हुए राज्य के 28 वाणिज्यिक कर अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह तबादले विभागीय अनुशासन, प्रशासनिक दक्षता और संचालन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

विभाग द्वारा दो अलग-अलग आदेश जारी कर सहायक आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कुछ अधिकारियों को संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि अन्य को राज्य कर अधिकारी (BIU) और ऑडिट शाखा जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों में पदस्थ किया गया है। इस प्रशासनिक बदलाव को शासन की सक्रियता और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0